यह हमारा हिन्दोस्तां है, जहाँ मज़हब दोस्ती का सबब है, जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग साथ रहते हैं, खाते हैं, पढ़ते हैं और साथ ही अपनी-अपनी पूजा भी कर लेते हैं....
ये धरा बेच देंगे गगन बेच देंगे .... ये बाग़ों के माली चमन बेच देंगे . . . मेरे देश के जवानों यूँही सोये रहे अगर तुम .. . . तॊ वतन के ये मसीहा वतन बेच देंगे.
दया और न्याय का स्थान
-
मुसलमानों के लिए यह ज़रूरी है कि वह जान और मान लें कि इस्लाम दया और न्याय का
धर्म है. इस्लाम के लिए इस्लाम के अलावा अगर कोई और शब्द इसकी पूरी व्याख्या
कर सक...
झुलस रहा है देखो , हर ओर मेरा वतन
ReplyDeleteसेंक रहा चिता कोई , अपने ही हमवतन की !!
सु-मन
http://arpitsuman.blogspot.in/2016/02/blog-post_24.html
ये धरा बेच देंगे गगन बेच देंगे .... ये बाग़ों के माली चमन बेच देंगे . . . मेरे देश के जवानों यूँही सोये रहे अगर तुम .. . . तॊ वतन के ये मसीहा वतन बेच देंगे.
ReplyDelete