प्रणव दा ने अपनी गुगली से चिदम्बरम पर पगबाधा आउट की ज़बरदस्त अपील की हैं. अम्पायर फैसला बैट्समैन के हक में दे रहे हैं, हालाँकि सभी खिलाड़ी और दर्शक जानते हैं कि बैट्समैन आउट है या नॉट-आउट!
अगर अम्पायर ने आउट करार नहीं दिया तो तीसरे अम्पायर से अपील की जा सकती है.
बहरहाल मैच का रुख चाहे जो भी हो, लेकिन मैच के बाद भी इस विकेट की गूंज देर तक सुनाई दिए जाने की संभावना है. क्योंकि यहाँ विकेट अपनी टीम के ही सदस्य ने उड़ाने की कोशिश की है.
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल बुधवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
ReplyDeleteयदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
यहाँ तीसरा एम्पायर हमेशा अपनी टीम का ही पक्ष लेता है| गूंज वुंज कुछ नहीं रहनी न कोई आउट होगा ,थोड़ी नूरा कुश्ती चल रही है |
ReplyDeleteआगे आगे देखिए होता है क्या? शायद तीसरा एम्पायर नो-बाल ही दे दे।
ReplyDeleteसब मिलकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं
ReplyDeleteये अम्पायर भी तो बेट्समेन से मिले हुए ही दिख रहे हैं ।
ReplyDeleteहमें तो पूरी सीरीज़ ही हाथ से जाते दिख रही है बस मैच चलता जाए यूं ही अबकि तो इनका सूपडा साफ़ ही समझिए
ReplyDeleteसुंदर रचना ..
ReplyDeleteनवरात्रि पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं
मैच का नतीजा जो हो... हार तो जनता की हो ही गई है...
ReplyDeleteचंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...
ReplyDeleteआगे आगे देखिए होता है क्या :)
September 28, 2011 9:51 PM
Tiger in Hindi
ReplyDeleteMoon in Hindi
Uranus in Hindi
Sun in Hindi
Mercury in Hindi
Technology in Hindi
Venus in Hindi
Cow in Hindi