लोग भारतीय टीम के लिए अजीब-अजीब टोटके कर रहे हैं, चलिए एक टोटका अपनी तरफ से भी :-) ... वैसे इसे आप हाजमा ठीक करने की दवा भी कह सकते हैं, 3-4 दिन से हमारे खबरिया टी. वी. चैनल्स ने जंग छेड़ी हुई है. अच्छी-अच्छी बातें कुछ ज़्यादा ही कही जा रही हैं और आपको तो पता है ज्यादा अच्छा हज़म करने में थोड़ी परेशानी तो होती ही है. इसलिए सोचा मैच के रिज़ल्ट के पहले हाजमा ठीक कर लिया जाए.
आज हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्वकप का सेमी-फाइनल मैच है (अबे यह क्या बता रहे हो, बच्चे-बच्चे को पता है यार. वैसे इस मैच से एक बात और पता चल गई की अपने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोई गिलानी जी हैं). अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो एक तरफ हमारी टीम अंतराष्ट्रीय रैंकिंग पर नंबर 6 पर आती है और पाकिस्तान की टीम नंबर 2 पर. इससे पता चलता है कि हमारी टीम कितनी कमज़ोर है इस मुकाबले में. जहाँ पाकिस्तान की बल्लेबाजी उनकी ताकत है तो वहीँ हमारी गेंदबाजी कुछ मज़बूत दिखाई दे रही है. एक तरफ हमारी टीम के कमज़ोर बल्लेबाज़ सचिन, सहवाग और युवराज पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन हमारे पास कप्तान धोनी और पठान जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ भी हैं, जो कि इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छी फॉर्म दिखा चुके हैं. अगर गेंदबाजी का विश्लेषण करें तो ज़हीर और अश्विन ने ज़रूर पिछले कुछ मैचों में निराश किया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि विश्व के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ में शुमार हमारे मुनाफ, नेहरा और फिरकी गेंदबाज़ हरभजन बहुत अच्छी फॉर्म में हैं. फील्डिंग के क्षेत्र में भी हमारे खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में बहुत निराश किया है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान बल्लेबाज़ी विश्व में नंबर एक पर मानी जाती है, किस किस का नाम लूं, सारे के सारे एक से एक बढ़कर हैं (अबे नाम नहीं याद आ रहे हैं तो बहाना क्यों बना रहा है) यहाँ तक कि विश्व कप में भी धमाल दिखा रही है. मुझे लगता है कि शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और उमर गुल जैसे कमज़ोर गेंदबाजों की कमियों को उनकी बल्लेबाजी पूरा कर लेगी. वैसे भी पाकिस्तानी टीम फील्डिंग के क्षेत्र में पुरे विश्व में मशहूर है, फिर उनके देश के राष्ट्रपति भी हौसला अफजाई के लिए आ रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने पहले ही टीम को कह दिया होगा कि आपको पाकिस्तान से हमारी गहरी दोस्ती की कसम आज उनकी टीम को निराश मत करना. वैसे भी दोस्ती की कीमत पर विश्वकप ले भी लिया तो क्या फायदा? हमें अपनी महानता का परिचय देते हुए अपने देश के मेहमानों का सम्मान करना चाहिए...
समाप्त...
वैसे पोस्ट अब समाप्त हो चुकी है, अब आप मुझे जितना चाहे 'अपशब्द' कह सकते हैं. आपका हक बनता है भाई!
keywords: india, pakistan, worldcup cricket maitch, semi final, critics, humour
टोटका लगता है अखिल भारतीय है। कुछ रेडियो और चैनलों पर यह भी कहा जा रहा है कि सब कुछ फिक्स है, आज पाकिस्तान को ही जीतना है।
ReplyDeletemain दिनेशराय द्विवेदी ji se shmat hun.
ReplyDeleteटोटका तो बड़ा कारगर है लेकिन सबसे आनन्ददायक तो कार्टून है। कहाँ से लाए इतना बढिया?
ReplyDeleteसही कहा भाई
ReplyDeleteविश्व के नंबर एक गेँदबाज मुनाफ पटेल और जबरदस्त बैटिँग फार्म मे चल रहे धोनी से बहुत उम्मीदे है.
टोटका सही है...........
ReplyDeleteगुरूजी, दावे के साथ कह सकता हूँ की हमारे वाला ज्यादा असरदार होगा :)
ReplyDeleteअफरीदी की मुँहकही पूरी हो जाये, यही दुआ है। सचिन अपनी सेंचुरी की सेंचुरी फाईनल में बना ही लेंगें।
ReplyDeleteप्रणाम
:)
ReplyDelete---------------
जीवन की हरियाली के पक्ष में।
इस्लाम धर्म में चमत्कार।
apne tarike se ki gayi ek bejor totaka ......... ke liye.......
ReplyDeletesalam kabool karo.........bhai sahnawaz..........
likhe bare bholepan se ho.....aur cartoon......masaallah.....masumiyat
pe kurban hone ko dil karta hai.....
sadar...
भइया, दो तो चले गये। आठ और जाने बाकी हैं। फिर देखना आपका टोटका कैसा फ्लॉप होता है।
ReplyDeleteNeeraj Bhayya 4 wicket ukhaad diye hain... Lag to raha hai ki totka kaam kar raha hai... Hai ki nahi?
ReplyDeleteHurrrrrrey!!! Ham Jeet Gaye!!!
ReplyDeleteTotka chal gaya.... Oye Burrrrrrrrrrrrrrrrr!!!!!
भैया अब तो सारे चले गए,
ReplyDeleteचाय नाश्ता कराया के नहीं?
नुंए भेज दिया मेहमानो को?
देर से पढ़ा मगर मज़ा उतना ही आया ! शुभकामनायें आपको !
ReplyDelete