ब्लॉग जगत के सभी साथियों तथा समस्त देशवासियों को होली पर हार्दिक शुभकामनाएं!
वैसे होली का दिन हर वर्ष ही मेरे लिए ख़ास होता है, क्योंकि मेरा जन्म चैत्र माह में होली के दिन ही हुआ था... अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार ज़रूर 15 मार्च को होता हो लेकिन हमारे कैलेण्डर के अनुसार तो मेरा जन्मदिन आज ही है... क्या करें हम लोग इतनी तरक्की कर रहे हैं कि अपने कैलेण्डर को ही भूल बैठे हैं... :-(
चलिए बुरा मत मानिये...
keywords : Holi, shubhkamnaen, happy holi, holia dahan, rang, color
तभी मैं कहूँ ... आपकी तबियत इतनी रंगीन क्यों है ... ;-)
ReplyDeleteसब से पहले आपको जन्मदिन की ... फिर होली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपको जन्मदिन की .................. होली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
ReplyDeletejai baba banaras..........
आप का जन्मदिन भारतीय तिथिपत्र के हिसाब से भी कल होगा। होली का दिन फागुन का अंतिम दिन होता है। दूसरे दिन धुलेंडी होती है। जिस दिन हम रंग खेलते हैं। आप का जन्म निश्चित रूप से चैत्र मास की पहली तिथि को अर्थात धुलेंडी के दिन हुआ होगा।
ReplyDeleteएक बार फिर से बधाई!
बड़े खास दिन पैदा हुए हो। घर मिठाइयों और पकवानों से भरा है।
वाह वा वाह वा ,
ReplyDeleteआपको डबल मुबारक बाद देते हैं !
जन्मदिन मुबारक हो, होली के अवसर पर आपको सपरिवार शुभकामनायें शाहनवाज भाई !
आपको जन्मदिन की रंगभरी शुभकामनायें।
ReplyDeleteजन्मदिन की शुभकामनायें ...होली की भी ...
ReplyDeleteपहले जन्मदिन की बधाइयाँ फिर होली की बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
ReplyDeleteडबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक डबल मुबारक
ReplyDeleteजन्मदिन मुबारक होली मुबारक
ReplyDeleteजन्मदिन की बधाइयाँ ,,, होली की बधाइयाँ और शुभकामनाएं
ReplyDeleteआप को जन्म दिन के साथ साथ होली की भी बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteआज सबसे पहले आपको जन्मदिन
ReplyDeleteकी बहुत सारी बधाई..लगे हाथ होली
की भी लम्बी बधाई ..दो-दो बधाइयां
लीजिये ऐश कीजिये !
जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.
सादर
समीर लाल
सबसे पहले तो जन्मदिन की बधाई
ReplyDeleteउसके बाद
सुरक्षित , शांतिपूर्ण और प्यार तथा उमंग में डूबी हुई होली की सतरंगी शुभकामनायें ।
rangon ke is ranganran maahol men janm din mubark ho . akhtar khan akela kota rajsthan
ReplyDeleteइस ऐश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश जी... ससुरी शादी के पहले तो उह हमरी ना हुई (कौन?... अरे और कौन.... सुरेश जी अपनी ऐश म्म्ममतलब ऐश्वर्या..... "भौजी" की बात कर रहे हैं)!!!
ReplyDelete:-) :-) :-)
आपको जनम दिन एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteये होली वाकई खास है...
ReplyDeleteसमीर जी का दादू बनना...
तुम्हारा जन्म दिन...
तन रंग लो जी आज मन रंग लो,
तन रंग लो,
खेलो,खेलो उमंग भरे रंग,
प्यार के ले लो...
खुशियों के रंगों से आपकी होली सराबोर रहे...
जय हिंद...
आप को जन्म दिन की ढेरो शुभकामनाऎ,
ReplyDeleteआप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
ReplyDeleteजन्म दिन और होली की शुभकामनाऐं।
ReplyDeleteजन्म दिन और होली की शुभकामनाऐं।
ReplyDeletejai baba banaras.................
रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
ReplyDeleteरहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली
होली की रंग भरी शुभकामनाएँ
प्रिय भाई शाहनवाज़ जी
ReplyDeleteरंग भरा स्नेह भरा अभिवादन !
~*~ जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!~*~
आपको सपरिवार होली की भी हार्दिक बधाई !
♥ होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥
होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!
- राजेन्द्र स्वर्णकार
happy birthday to you shahnavaz ji,
ReplyDeleteजन्मदिन और होली मतलब एक में दर्जन का मजा.
ReplyDeleteबहुत बहुत मुबारकबाद !!
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!