हमारे मौहल्ले में नए साल पर हमने जम कर हंगामा किया, लोग भी भौचक्के थे. एक कसर रह गई, कैमरा कोई भी नहीं लाया था... खैर! पडौस के एक लड़के से कैमरा माँगा और एक फोटो खिंची... आप भी देखिये कैसी आई है?
पूरा देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें!!!
हमारी आस्था और उसके विरुद्ध लोगों की राय पर हमारा व्यवहार
-
अक्सर लोग अपनी आस्था के खिलाफ किसी विचार को सुनकर मारने-मरने पर उतर जाते
हैं, उम्मीद करते हैं कि सामने वाला भी उतनी ही इज्जत देगा, जितनी कि हमारे
दिल में...
baut badhiy, sheela aur munni nahi thi kya parti main
ReplyDeleteगिरी भाई, फोटो पर क्लिक करो.... बदनाम मुन्नी ना सही लेकिन शीला तो नज़र आ ही जाएगी... :-)
ReplyDelete:)
ReplyDeleteशानदार, शाहनवाज़ भाई,
ReplyDeleteएंग्री यंगमैन एंग्री है, हमारी गली में आकर ओबामा कैसा पांव फ़ैलाकर बैठा है?
आप क्यों सबसे पिछे दुबके है, किसी से कम हैं क्या।
चित्र गढन में शानदार सफाई और नियोजन है। आभार
भाई आपतो बहुत बड़े व्यक्ति हैं!
ReplyDeleteसुज्ञ भाई... मेरी लम्बाई थोड़ी ज्यादा है... इसलिए किसी ने आगे बैठने ही नहीं दिया... बोले सब छुप जाएँगे यार... अब क्या करें मेहमान नवाजी तो निभानी ही पड़ती ना.... :-)
ReplyDeleteहमारे सारे मित्र यहाँ हैं लेकिन हम कहाँ हैं?...फोटो जोरदार है...
ReplyDeleteनीरज
Vaise,bhai saab.Yah mohalla hai kahaan per?...FBI vaale poochh rahe hain....
ReplyDeleteहा........हा................हा ! काश मैं भी आपकी पार्टी में होता तो इतने बड़े बड़े लोगों से मिलने का मौका मिल जाता।
ReplyDeleteवाह क्या बात है....
ReplyDeleteक्या बात है यार आपका इतने महान लोगों के साथ उठाना -बैठना है यह आज पता चला , वाह ...बहुत सुंदर .
ReplyDeleteबढ़िया प्रस्तुति..मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....
ReplyDeletegood meeting
ReplyDeleteअजी आप तो अब बडे बडे महान लोगो मे बेठते हे, बहुत सुंदर जी
ReplyDelete:)
ReplyDelete.
अच्छा लगा
भाई वाह ! अब आपसे दोस्ती करना बड़े काम की रहेगी ! शुभकामनायें !
ReplyDeleteआप सभी लोगो की मुस्कराहट देख कर मेरे चेहरे पर भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई... लोगों के जीवन में खुशियों को घोल पाऊं... इससे बढ़कर मेरे लिए और क्या बात हो सकती है!!!
ReplyDeleteवाह भाई, आपकी तो बहुत बड़े बड़े लोगों में उठना -बैठना है!!! काश हम भी वहां होते :(
ReplyDeleteBade-bade logon ke saath uthna-baithna nahin,kahiye ki bade-badon ko paas baithaate hain...hahahaha
ReplyDeleteमोहल्ला नहीं
ReplyDeleteयह नुक्कड़ है
हिन्दी ब्लॉगरों का
देख लो एक भी
बे-ब्लॉगर नहीं है
जिसका नहीं है
उसका मालूम नहीं है
वो जरूर बेनामी होगा
बाकी तो सारे नामी हैं
शाहनवाज की हिन्दी ब्लॉगर को अवकाश पर भेजा गया
ये बात तो सबको बता देते जी कि फोटो मैनें यानि अन्तर सोहिल ने खींची है।
ReplyDeleteकैट और ऐश को दूर बैठने के लिये मैनें ही कहा था :)
प्रणाम
:)
ReplyDeleteitne sare log
ReplyDeletekas mai bhi vha hoti
....
सच में फोटो बहोत अच्छे से जोड़े गये है काफी अच्छ काम किया है आप ने | मजेदार |
ReplyDeleteवाह :))
ReplyDeleteवाह ! शाहनबाज भाई......... आप तो बहुत बड़ी हस्ती हो गए हो । बहुत बढ़िया ट्रिक्स हैँ । शानदार !
ReplyDelete"आईँ थी जब सामने मेरे तुम..........गजल"
बाकि तो सब ठीक है लेकिन ये अमिताभजी 35 साल छोटे क्यों दिख रहे हैं ?
ReplyDeleteशाहनबाज भाई !
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को मकर संक्रांन्ति की हार्दिक शुभकामनायेँ ।
वाह, क्या चर्चा हुयी।
ReplyDeletehmmmm
ReplyDeleteकलाम साहब और बिल गेट्स बहुत दुबला गये हैं… गेट्स तो दान की वजह से हुए होंगे, लेकिन कलाम साहब को पता नहीं क्या हुआ है, राष्ट्रपति भवन से गये तब तो अच्छे खासे थे… :) :)
महिलाओं के साथ अन्याय किया गया है फ़ोटो में… उन्हें बहुत पीछे रखा गया है… इसका विरोध करते हैं… :) :)
ओबामा बिलकुल अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह बर्ताव कर रहे हैं… दूसरे की कुर्सी पर भी पांव जमाये बैठे हैं… :) :)
अरे आप ये कहां फंसा लाए।
ReplyDeleteइतने बड़े-बड़े लोगों की पार्टियों में नहीं जाता मैं।
भैया गलत बात इतनी शानदार पार्टी में हमें नहीं बुलाया!
ReplyDeleteभैया गलत बात इतनी शानदार पार्टी में हमें नहीं बुलाया!
ReplyDelete@ ajit gupta जी
ReplyDeleteबड़े होते तो पार्टी फाइव स्टार होटल में रखते... छोटे हैं इसलिए मौहल्ले में रखी है... :-)
@ नीरज गोस्वामी जी
आपको तो बुलाया था... पता नहीं आप कहाँ व्यस्त रहते हैं??? नाराजगी चल रही है तभी से आपसे... :-)
@ सतीश सक्सेना जी
सही कह रहे हो सतीश भाई... :-)
@ इरफ़ान भाई..
हमारे मौहल्ले का पता FBI वालों का मत बता देना यार... बहुत मज़ा है यहाँ लोकल में.... लेकिन डरते क्यों हो??? आपने देखा नहीं की उनके अंकल सबसे आगे बैठे हैं... :-)
@ अन्तर सोहिल भाई
आपका नाम बताने से रह गया था.. चलिए अच्छा हुआ आपने बता दिया कि इस फोटो के फोटोग्राफर आप थे.... :-)
@ anshumala जी
फोटो मैंने नहीं बने है... केवल थोड़ी छेड़-छड की है... वैसे मेरा काम भी कुछ ऐसा ही है... बल्कि 12-13 साल से यही कर रहा हूँ... लेकिन आजकल समय की बहुत तंगी रहती है...
@ सुशील बाकलीवाल जी
जवानों की न्यू एयर पार्टी में अच्छे-अच्छे जवान हो जाते हैं.... :-) :-)
@ Dr. Ashok palmist blog जी
आपको और सभी दोस्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
@ Suresh Chiplunkar जी
सही कह रहे हैं.... मैंने भी यही कहा था... कह रहे थे कि आजकल सुरेश कुछ नाराज़ है... हाल-चाल पता ही नहीं करता, इसलिए थोडा गमग़ीन हैं... थोडा ध्यान रख लिया करो भाई... :-)
जहाँ तक बात महिलाओं की है, तो क्या करें हमारे हिन्दुस्तान की आजकल की यह हिरोईने शर्माती ही कुछ ज्यादा हैं... बड़ी मुश्किल से फोटो खिचवाने के लिए तैयार हुई हैं...
@ मनोज कुमार जी
शायाद इसीलिए आप आजकल ऐसे लोगों की पार्टियों में नज़र नहीं आते हैं.... भाई ऐसा मत करो यार... कभी-कभी मौहल्ले की इन पेज-३ पार्टियों में आ जाया करो यार... आप जैसे यार-दोस्त होते हैं तो रौनक रहती..
@ ehsas जी, वन्दना अवस्थी दुबे जी, दीप्ति शर्मा, nilesh mathur जी
माफ़ कीजिये... भूल गया था... चलिए अबकी बार पार्टी मेंआपको भी याद रखा जाएगा... :-) :-) :-)
Hmm ! तो ये जलवे हैं आपके शाहनवाज़ साहब ! मोहल्ले का भी ग्लोबलायजेशन का डाला आपने !
ReplyDeleteक्या बात है शाहनवाज जी एक-एक को चुन-चुनकर लाए हैं आप...आपके मोहल्ले में क्या जमावड़ा लगा...मजा आ गया देखकर....
ReplyDeleteशाहनवाज़ भाई,
ReplyDeleteबढ़िया प्रस्तुति..मकर संक्रांति पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ...
इतनी शानदार पार्टी में हमें नहीं बुलाया!
झकास पार्टी। हार्दिक बधाई।
ReplyDelete---------
डा0 अरविंद मिश्र: एक व्यक्ति, एक आंदोलन।
एक फोन और सारी समस्याओं से मुक्ति।
वाह !! आपके मोहल्ले में आकर तो ये भी प्रेमरस में सराबोर हो गए होंगे....
ReplyDeleteहुए या नहीं ??
वाह! क्या बात है?
ReplyDeleteसभी शाह हैं,
इस में शाहनवाज कहाँ है?
क्या बात है बेटा लेकिन सच कहूँ तो ओबामा की जगह तुम्हें होना चाहिये था। लेकिन क्या ये सपना आया था? आशीर्वाद।
ReplyDeleteवाह ... कितने बड़े बड़े कलाकार आये हैं ... मुबारक हो ..
ReplyDeleteहाहाहााहा...अमांय यार ऐसी पार्टियों में हमें क्यों नहीं बुलाया करते।
ReplyDelete