एक तोता एक दूकानदार से मालूम करता है: लाला जी आम है क्या?
दुकानदार: नहीं! हम आम नहीं बेचते
अगले दिन फिर तोता मालूम करता है: लाला जी आम है क्या?
दुकानदार: अरे बोला था ना... हम आम नहीं बेचते
तीसरे दिन फिर तोता मालूम करता है: लाला जी आम है क्या?
दुकानदार खुन्नस में आकर कहता है: अगर अब बोला तो हथौड़ा मारूंगा!
चौथे दिन तोता मालूम करता है: लाला जी हथौड़ा है क्या?
दुकानदार: नहीं!
तोता: तो आम है क्या???
लाला जी हैरान...परेशान!!!
पांचवे दिन तोता फिर आ धमकता है: लाला जी आम है क्या?
लाला जी उसके मुंह पर हथौड़ा दे मारते हैं, तोते के दांत टूट कर बिखर जाते हैं!!!
छठे दिन तोता फिर से आ धमकता है
लाला जी तोते को बिना दांत के देखकर मुस्कराते हैं....
तोता धीरे से कहता है: लाला जी!
आम का जूस है क्या???
जूस नहीं रस है
ReplyDeleteआम का रस है
पोस्ट सचमुच
रसीली है
तोता रसिक
और लाला ...
प्याजो की जवानी
पर फिदा है
कि महंगी बेचेगा
हा हा हा ये तोता ढीठ है ..मुझे तो लगता है कि लाले से आम बिकवा कर ही मानेगा ..हा हा हा
ReplyDeleteमेरा नया ठिकाना
हा हा हा मजा आ गया। कमाल है जी तोता।
ReplyDeleteबहुत मस्त जी,मजा आ गया हमे भी ओर उस तोते को भी :)
ReplyDeleteआप भी जुडे ओर साथियो को भी जोडे...
http://blogparivaar.blogspot.com/
क्या बात है वाह वाह
ReplyDeleteभाई जान मजा आगया!!!
हा-हा-हा
ReplyDeleteमजा आया
क्या बात है वाह वाह
ReplyDeletewah ras bhare aam dekh kar muh me pani aa gya
ReplyDeleteवाह रे आम।
ReplyDeleteha ha ha ....
ReplyDelete:) nice.....
आम के ज्यूस जैसा ही मजा आया |
ReplyDelete
ReplyDeleteहा...हा...हा...हा....
यह तोता जरूर कोई ब्लागर है... कौन है ?? बता दो यार ...
किसी को नहीं कहूँगा
... bahut khoob !!!
ReplyDeleteहा हा हा हा
ReplyDeleteक्या आम की प्यास का कोई इलाज नही
आम की प्यास का एक ही इलाज है....
ReplyDeleteमाज़ा... माजा लाओ आम की प्यास बुझाओ... :-)
चलिए आज तो हमारे दो-दो काम हो गए, Blogging और official दोनों एक साथ... इसे कहते हैं डबल मज़ा... :-)
माजा का विज्ञापन यहाँ देखें.
http://www.youtube.com/watch?v=EGNarpXN5AM
अबकी लाला खुद की खोपड़ी तोड़ने की तैयारी में दिख रहा है... तोता ब्लोगर ठहरा तो उसके सुधरने की ऊमीद कम है :-)
ReplyDeleteपद्मावलि
:):) बढ़िया है .
ReplyDeleteशाहनवाज जी, बहुत खूब
ReplyDeleteपर यह तो बता ही दें कि "आम है क्या?"
हा हा हा बहुत खूब हैं तोता राम। शुभकामनायें।
ReplyDeleteदेर-सबेर आम का जूस तो अब उस तोते को मिल ही जावेगा ।
ReplyDeleteबेचारे लालाजी...
दांत वाला तोता :-)
ReplyDeletefunny
ReplyDeletetote ke dant, lala ji ka hathoda
बहुत सुंदर
ReplyDeletebahut sundar...
ReplyDeleteशाहनवाज जी, बहुत खूब
ReplyDeletelala ji aam hai kya...
ReplyDelete