
मायूसियों से अकसर भर जाती है ज़िन्दगी
कभी मौत का डर, कभी डराती है ज़िन्दगी
मौत तो आती है एक बार सताने को
पर रोज़ ही आकर यह सताती है ज़िन्दगी
जो लोग अक्सर खेलते हैं दीन दुनिया से
अंजाम उनका बदतर बनाती है ज़िन्दगी
हर तरफ मायूसियाँ भर जाए ज़िन्दगी में
उस वक़्त तो यह खूब रुलाती है ज़िन्दगी
शिद्दत...