एक 21 साला यौवना को तलाश है एक सुयोग्य वर की. आपको बताते चलते हैं कि वह 2000 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है. :-)
अब सारा समय ख्वाब देखने में ही मत लगाइए, चलिए मैं आपको उसकी फोटो दिखा देता हूँ. जिसे देखकर आप स्वयं निर्णय ले सकते हैं कि...........
क्या अब आपका नंबर है? ;-)
परेशान क्यों हो रहे हैं? आगे भी बता रहा हूँ! इस युवती का नाम निशिता शाह है और यह फोर्ब्स में नाम पाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं। फोर्ब्स पत्रिका दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची बनाती है। उसने निशिता को आगामी पीढ़ी की एशियाई अरबपतियों की 40 नाम वाली सूची में 19वें नंबर पर रखा है।
निशिता ने बोस्टन अमेरिका से बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स पूरा किया है। उसके पास अपना प्लेन भी है और पायलट का लाइसेंस भी। सबसे दिलचस्ब बात यह है कि निशिता शाह को तलाश है मिस्टर राइट की।
निशिता मूलत: गुजरात मूल की है तथा उसका मशहूर "शाह परिवार" इस समय थाईलैंड में बसा है और वहां के सबसे रईस परिवारों में से एक है। इनके जीपी ग्रुप के बिज़नस में 44 विशाल शिप भी हैं। शाह परिवार मूलत: कच्छ का है। 1868 में यह मुंबई आ बसा था। इसके बाद यह परिवार 1918 में बैंकॉक में सेटल हो गया।
तीन संतानों में सबसे बड़ी निशिता कहती हैं कि उसके मां-बाप अब कहने लगे हैं कि वह शादी करके सेटल हो जाए। वहीँ वह सीक्रेट बताती हैं कि "मुझे अभी मेरा मिस्टर राइट नहीं मिला है।"
अर्रर्रर्र!!!!!!!!! थाईलेंड की ओर आराम से भागो यार......... लड़ क्यों रहे हो???????????
निशिता ने बोस्टन अमेरिका से बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स पूरा किया है। उसके पास अपना प्लेन भी है और पायलट का लाइसेंस भी। सबसे दिलचस्ब बात यह है कि निशिता शाह को तलाश है मिस्टर राइट की।
निशिता मूलत: गुजरात मूल की है तथा उसका मशहूर "शाह परिवार" इस समय थाईलैंड में बसा है और वहां के सबसे रईस परिवारों में से एक है। इनके जीपी ग्रुप के बिज़नस में 44 विशाल शिप भी हैं। शाह परिवार मूलत: कच्छ का है। 1868 में यह मुंबई आ बसा था। इसके बाद यह परिवार 1918 में बैंकॉक में सेटल हो गया।
तीन संतानों में सबसे बड़ी निशिता कहती हैं कि उसके मां-बाप अब कहने लगे हैं कि वह शादी करके सेटल हो जाए। वहीँ वह सीक्रेट बताती हैं कि "मुझे अभी मेरा मिस्टर राइट नहीं मिला है।"
अर्रर्रर्र!!!!!!!!! थाईलेंड की ओर आराम से भागो यार......... लड़ क्यों रहे हो???????????
भाई हम भी हैं लाइन में,
ReplyDeleteअभी जाते हैं टिकट बुक कराने...
i wish her best of luck
ReplyDeleteइतनी बडी बात रख दी आपने छोटी सी बात पर,
ReplyDeleteखुद ही लगालो नम्बर, हम तो इतना जाने जिनके पास जहाज होता है उसके पास
जहाज उडाने वाला भी होता है
आइटम तो सही है.... लेकिन यहाँ क्यूँ बता रहे हो शाहनवाज़ भाई... यहाँ तो ज़्यादातर एक्सपायर डेट वाले हैं.... अब ब्लॉग जगत पर तो मैक्सिमम ओल्ड एज वाले ही हैं ना....
ReplyDeleteक्या बात कर रहे हो महफूज़ भाई?????? ;-) भाई लोगो को पता चलेगा तो नाराज़ हो जाएँगे!!!!!! वैसे अन्दर की बात तो यह लग रही है कि चुप-चाप काफी लोग लाइन में खड़े होंगे.... ;-)
ReplyDeleteShahji pata to bata dete... ham bhi number laga dete,,,,,,, :)
ReplyDeleteखबर तो अच्छी है लेकिन हमारे किस काम की,
ReplyDeleteचलो तुम कहते हो तो सोच लेते है .......................
महफूज भाई बुरा मत मानियेगा, आप होंगे ओल्ड age हम नहीं , अगर मौका मिला तो कौन नहीं बनना चाहेगा २००० करोंड का मालिक.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteभाई हम भी हैं लाइन में
ReplyDeleteभाई मिस्टर लेफ़्ट से काम नहीं चलेगा क्या?
ReplyDeleteआज कल तो अनुभवी को वरियता दी जाती है:)
महफूज़ ये भूल गया कि आशीर्वाद तो ओल्ड एज वाले ही देंगे ना? आशीर्वाद जल्दी जाओ।
ReplyDeleteMast khabar lae ho Shahnawaj ji. Ham bhi laga lete hain number. Kya aapke paas Tel No. hai?
ReplyDeleteथोडी सी देर हो गई बस...यही कोई 15 साल पहले बताया होता तो शायद ट्राई कर भी लेते :)
ReplyDeleteवैसे महफूज़ एक्सपायर डेट किसे कह रहे हैं, अनुभवी कहते तो क्या बात न हो पाती? सख्त ऐतराज दर्ज किया जाये वरना हम भी महफूज़ को रेकमेन्ड करने में पीछे थोड़े ही न रहते. :)
ReplyDeleteक्या अनुभवी को प्राथमिकता है ? :)
ReplyDeletei m right person for her
ReplyDeletemahfooz sahab ko jaldi jana chahiye..kab tak..yahan wahan..hahaaaa
ReplyDeletedont mind dear brother!
nice post suman ji zindabad
ReplyDeleteशाहनवाज़ भाई क्या बात है ....चश्म ए बद्दूर!!!!
ReplyDeleteअपने महफूज़ भाई माशा अल्लाह हसीं हैं तरीन हैं ..उन्हें ..रवाना किया जाया हम सभी बुढौती की देहलीज़ पर क़दम रख रहे लोगों के तजुर्बे काम आयेंगे..दुआएं हैं
mujhe to sabki nok jhonk padh kar aanand aaraha hai.
ReplyDeletepoonam
महफूज़ अली said...
ReplyDeleteआइटम तो सही है.... लेकिन यहाँ क्यूँ बता रहे हो शाहनवाज़ भाई... यहाँ तो ज़्यादातर एक्सपायर डेट वाले हैं.... अब ब्लॉग जगत पर तो मैक्सिमम ओल्ड एज वाले ही हैं ना....
महफूज़ जी आप तो एक्सपायर डेट में नहीं हैं न......???
उम्मीदवार पहले जानकारी ले लें, यह नौकरी कितने दिनों की है?
ReplyDeleteअजी हम तो इस के बिना भी मस्त है,
ReplyDeleteare pahle kyun nahin bataya.....shaadi se pahle main yahaan kyun nahin aayaa.....of oh are o bhagwaan ramlubhaya....tune mujhe kitta tadpaya...
ReplyDeleteआप सभी को मेरी शुभकामनाएं !
ReplyDelete-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
yaaaaaaaarrrrrrrr..... post padhne mein late ho gaya... abhi abhi 19 feb ko fans gaya yaar... "chhoti baat" nahi hai ye... ab to agle janm mein better luck ka intjam karna padega... is baar to hum ho liye kisi ke...
ReplyDeleteसुयोग्य वर उसे मिल जायेगा. लाइन में लगने से कुछ नही मिलने वाला.. :) :)
ReplyDeleteEk Sachhi प्यार की बात Ka Varnan Jab Koi Karta Hai Dil Bhar Aata Hai.
ReplyDeleteThank You.
Best wishes!!
ReplyDeleteVinnie